ysense se paise kaise kamaye : अगर आपने घर बैठे अपने मोबाईल अनलाइन पैसे कमाने के बारे मे कभी सोचा है पर आपको समझ नहीं या रहा की Online Paise Kaise Kmaaye तो यह लेख आपके लिए है इस लेख मे आपकी समस्या का पूरा समाधान होगा क्योंकी आज हम इस लेख मे Free Online Earning प्लेटफॉर्म ySense के बारे मे बताने जा रहे है।

इस लेख मे हम आपको बताएंगे की ySense kya hai और आप घर बैठे ysense से पैसा कैसे कमाऐं? वैसे आपको बता दे की Ysense एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है जो फ्री मे पैसे कमाने की सुविधा देता है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आज बहुत लोग घर बैठे अपने मोबाईल से पैसे कमा रहे है।
ySense मे अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करे।
ySense kya hai in hindi
Ysense एक GPT (गेट-पेड साइट) फ्री Online Earning प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाईल से कुछ साधारण से टास्क पूरा कर के दिन के ₹200 से ₹300 आसानी से बना सकते है तथा अगर आप इसे अच्छे से समझ जाए तो आप इसके Referring Program से ज्यादा पैसे भी बना सकते है। कुछ लोग बिना कुछ किए इस प्लेटफॉर्म की मदद से महीने के लाखों रुपए कमा रहे है ।
ySense कैसे काम करता है?
ySense मे Register करते ही आप इसके dashboard को देख कर आसानी से समझ सकते है, वैसे हम भी आपको बता दे रहे है ySense को आप अपने क्रोम या किसी ब्राउजर या फिर App के मध्यम से प्रयोग कर सकते है।
ySense पर काम करने का तरीका बिल्कुल आसान और फ्री है, बस आपको इसमे अपने मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्टर कर लेना है उसके बाद आपको अपने ईमेल को verify करना होगा उसके बाद आपको लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ टास्क दिखाई देंगे तथा उनके सामने $ का जो की उस टास्क को पूरा करने पे आपको मिलेंगे। टास्क पूरा करने पे मिलने वाले पैसे आपके ySense वॉलेट मे ऐड हो जाते है तथा कम से कम 5$ पूरा हो जाने पर उसे आप अपने अकाउंट मे ले सकते है। जिसका तरीका नीचे बताया गया है।
ySense se paise kaise kamaye
ySense Free Online Earning करने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है, इसमे हमे कई प्रकार से Free Online Earning के तरीके मिल जाते है जैसे की सर्वे पूरा करके , क्विज़ खेल के, App Download कर के, तथा इसका रेफरल प्रोग्राम ज्वाइन कर के। अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर या फिर कही भी ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप इसके रेफरल प्रोग्राम से लाखों कमा सकते है। और सर्वे पूरा कर के भी आप आसानी से दिन के अच्छे खासे पैसे बना सकते है।
ySense पर अकाउंट कैसे बनाऐं?
ysense पर रजिस्टर करने या अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक को ओपन करना होगा जो आपको Ysense की वेबसाइट पर लेजाएगा। Ysense की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना काफी आसान है जो की आप अपने मोबाईल या कंप्युटर से बना सकते है
आप नीचे दिए गए इमेज की मदद से भी देख कर आसानी से अकाउंट बना सकते है।
Step 1: ऊपर दिए गए Registration बटन पर क्लिक करे ।

Step 2: अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड चुने ।


Step 3: अपना पूरा नाम लिखे ।

Step 4: अपना यूजर नेम बनाए ।

Step 5: अपनी ईमेल आइडी कन्फर्म करे ।

Step 6: अपना ईमेल चेक करे तथा confirm email address पर क्लिक करे ।

अब आप Online Earning करना स्टार्ट कर सकते है ।

ysense से पैसा कैसे कमाऐं?
Ysense से पैसे Online कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने रेजिस्टर्ड ईमेल id से लॉगिन करना होगा अपने अकाउंट Login होने के बाद, आपको उसमे कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको “Earn” टैब पर क्लिक करना होगा उसमे आपको कई earning options मिलेंगे जैसे surveys, tasks, और offers इन सभी को पूरा करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है ।
Ysense में survey करके पैसा कैसे कमाऐं
Ysense मे रोज बहुत सारे survey आते रहते है जिसे आप पूरा करके पैसे कमा सकते है। इन सर्वे में आपको कुछ आसान से सवालों के उत्तर बताने होते हैं जिनके ऑप्शन भी दिए होते है। जो आपके इन्टरेस्ट के आधार पर होते है। इन्हे आप पूरा कर के अच्छा पैसा बना सकते है।
स्टेप 1: सर्वे से पैसे कमाने के लिए पैड सर्वे पर क्लिक करे ।


स्टेप 2: यहा आप अपनी इच्छा अनुशार सर्वे स्टार्ट कर सकते है ।


Ysense में Tasks पुरा करके पैसा कमाऐं
Ysense पर अगर आप टास्क पूरा करके पैसे बनाना चाहते है तो आपको अर्न मेनू मे क्लिक कर के टास्क मे जाना हो होगा जहा आपको ढेरों Tasks मिलेंगे और ये टास्क काफी आसान भी होते है जिनमे आपको कुछ Activity जैसे कोई आप डाउनलोड करना कोई वेबसाईट मे रजिस्टर करना इत्यादि।
Ysense में Offers से पैसा कमाऐं
Ysense offers बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है क्योंकी सर्वे या टास्क की अपेक्षा इसमे ज्यादा पैसा मिलता है इसमे आपको किसी अनलाइन प्लेटफॉर्म पे रजिस्टर करना होता या फिर कोई app या गेम डाउनलोड करना होता है या कोई प्रोडक्ट या किसी चीज की सर्विस Buy करनी होती है। पर इसमे ज्यादा पैसा मिलता है।
Step 1: ySense ऑफर द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको Cash offers या मोबाईल मे Offers पे क्लिक करना होगा ।


Step 2: यह आप दिए गए टास्क को पूरा करके पैसे बना सकते है ।


Ysense में Referral Program से पैसा कमाऐं
Ysense Referral Program आपको कोई सर्वे या टास्क नहीं complet करना होता है, इसमे सिर्फ आपको अपने रेफरल लिंक के द्वारा लोगों को जॉइन करवाना होता है, इसके लिए सबसे पहले आपके पास ysense का अकाउंट होना चाहिए उसके आप अपने अकाउंट मे लॉगिन करे तथा Invite and Earn पर क्लिक करे वहा से अपना Referral link कॉपी करे तथा उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करे जिससे की आप अच्छा खासा प्रॉफ़िट बना सकते है वो भी बिना कुछ किए ।
स्टेप 1: ySense के referrals द्वारा कमाने के लिए रेफएरेल पर क्लिक करे तथा मोबाईल मे आपको affiliates पर क्लिक करना होगा ।


स्टेप 2: दिए गए referral code को कॉपी करे तथा अपने सोशल मीडिया तथा अपने दोस्तों को शेयर करे ।


ysense से पैसा कैसे निकालें? अपने अकाउंट मे जमा करे
Ysense से अपने बैंक अकाउंट मे पैसा लेना भी काफी आसान है इसके लिए आपके पास Skrill, Paypal, या फिर Payoneer अकाउंट की अवस्यकता होगी जिन्हे बनाना काफी आसान है। अगर आपके पास इनमे से कोई अकाउंट नहीं है तो आप amazon gift card या Flipkart के रूप मे भी पैसे ले सकते है और उसे अपने amazon अकाउंट से redeem कर के बैंक मे ले सकते है।
Ysense से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले cashout पे क्लिक करना होगा उसके बाद आपको जिस तरह से पैसा लेना है जैसे की गिफ्ट कार्ड या Paypal, Reward लिंक आदि उसे सिलेक्ट करना होगा सिलेक्ट करने के बाद आपको अपनी ईमेल enter करनी होगी और withdrawal पर क्लिक करना होगा और कुछ घंटों के अंदर आपका पैसा आपके बैंक मे या जाएगा।
स्टेप 1: ySense से पैसे निकालने के लिए cashout option पर क्लिक करे ।


स्टेप 2: पैसे पाने के लिए ऑप्शन सिलेक्ट करे जहा आप पैसे लेना चाहते है, उसके बाद अपनी ईमेल आइडी इन्टर करे तथा सबमिट करे ।


ध्यान रहे हर withdrawal Method की अलग-अलग लिमिट है उतनी लिमिट हो जाने पर आप cashout कर सकते है। Ysense का minimum cashout 5$ है ।
Conclusion
इस लेख मे हमने जाना की ySense kya hai तथा ysense se paise kaise kamaye वैसे बता दे की आप अगर इस platform पर अच्छे से काम करते है तो महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते है। अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हो तो हमे कमेन्ट कर के जरूर बताए ।