Aadhar Card कि गलती को सुधारने के लिए अब जाना होगा UIDAI

Click to rate this post!
[Total: 5 Average: 1.2]

Aadhar Card | UIDAI | Aadhar card update status |Aadhar card update | UIDAI का नया नियम 2023 | download aadhar card |

Aadhar Card  मे यदि  कोई  गलती हो जाती है और उसको  सुधारना है तो आप को अब  UIDAI के ऑफिस  जान ही  होगा अभी के समय  आधार कार्ड कितना IMPORTANT HAI है इसको कौन नहीं जानता , आज के समय बिना आधार कार्ड की आप कोई सा गोवेर्मेंट का वर्क नहीं कर सकते है यदि आप को कोई  फॉर्म भैरना है यद् किसी सरकार  की योजना  का लाभ लेना है तो आपको  आधार कार्ड की जरुरत पड़े  गी।  लेकिन आप के आधार कार्ड में  यदि कोई  गलती है  तो आप को अब आप के नजदीकी  csc center  पर नहीं करा  सकते है उसके लिए  आप को  UIDAI  के ऑफिस पर जाना होगा.

Aadhar Card
Aadhar Card

Aadhar Card एक पहचान पत्र है जो भारतीय नागरिकों को सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं के लिए प्रमाणित करने के लिए उपयोग होता है। यह एक 12-अंकी संख्या प्राप्त करने और निर्दिष्ट व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और बायोमेट्रिक डेटा को दर्ज करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसे डिजिटल रूप में भी प्राप्त किया जा सकता है और यह आधार संख्या के साथ बैंक खातों, मोबाइल नंबर, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेजों को भी जोड़ने के लिए उपयोग किया जा रहा  है। आधार कार्ड नागरिकों को देशभर में पहचान प्रदान करता है और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।

Also Read :-Free Aadhaar Update online

अगर आप के आधार कार्ड में गलती  ाक बार होती है  तो  आप पहली बार आधार सेंटर पर जाकर या ऑनलाइन बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं । Aadhar card update लेकिन दूसरी बार आधार कार्ड में कोई गलती  होती है और उसको सुधैर्ना है है तो आप को अब  रीजनल यूआइडीएआइ ऑफिस जाना होगा । आधार कार्ड में  किसी गलती को सुधरने के लिए आप को  साथ कुछ सरकारी दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे । Aadhar card update status जैसे पहचान पत्र , मार्कशीट , मैट्रिक या इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट , या ऐसे डॉक्यूमेंट  जिसमें आपकी डाटा सही हो.

आधार कार्ड सुधरने के लिए सरकार का नया नियम ने बदलाव

इंडियन सरकार ने कुछ दिन पहले आधार कार्ड की ाँवरीयता को खत्म कर दिया गया है जिसमे ये कहा गया है की आधार कार्ड अब किसी भी सरकारी कार्यो में जरुरी नहीं होगा पहले आधार कार्ड की जरुरत स्कूल एडमिशन , अकाउंट ोपेनिनंग , सिम कार्ड से लिंक करना जरुरी होता था लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगा दी है जिसका चलते आधार कार्ड के डाटा को सही करने का पोर्टल को भी क्लोज कर दिय है अब केवल आधार कार्ड के जोनल ऑफिस से ही ये सुधार हो पाये गा , और अभी सरकार ने आधार कार्ड में गलती को सुधरने का चार्जेज को बभी बढ़ा दिया है

UIDAI का नया नियम 2023

UIDAI has change the rules of edit and correction of aadhar  card information , now  government are  apply charges  on every changing and all changes are done from district  uidai office . Now all CSC authority of Aadhar card edit are blocked .

किस कार्य के लिए कितना चार्ज पड़ सकता है ।

सरकार के द्वारा आधार कार्ड को लेकर हुए संसोधन में अगर आप आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करवाते हैं तो आपको ₹100 तक चुकाना पर सकता है , इसके अलावा यदि आप अपना नाम ,मोबाइल नंबर आदि जैसी जानकारी को बदलते हो तो आपको ₹50 देने पड़ेंगे । download aadhar card इससे पहले आधार कार्ड के बदलाव करने मई केवल ₹30 देने पड़ते थे लेकिन अब जायदा देना पड़ेगा ।

मैं अपना आधार कार्ड कितनी बार सही कर सकता हूं?

भारत सरकार के नियम के अनुसार कोई भी आपने आधार कार्ड को केवल २ बार ही सुधर सकता है जो की पहले नजदीकी सुधार केंद्र से हो जाता था लेकिन अब आप को सरकार के द्वारा बनाया गया जिला ओफिस पर जाना होगा

How can I correct my Aadhar card online?          

Now you can not correct any update from it self online , because as per new rule if any changes are required then you have to visit to the district UIDAI office .

4 thoughts on “Aadhar Card कि गलती को सुधारने के लिए अब जाना होगा UIDAI”

  1. Mujhe apna Aadhar Card Sahi karvana hai apna Aadhar Card kaise Sahi karvaun mere pass Aadhar Card Sahi karvane ke liye koi proof nahin hai Bus Papa ka Aadhar Card hai aur mere ghar mein koi nahin hai sirf mere Papa aur main hun aap mujhe bataiye main Aadhar card ki date off birth kaise Sahi karvu

Leave a Comment