झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा Aahar Jharkhand नामक पोर्टल की शुरुआत की गई है l इस Aahar Jharkhand पोर्टल के तहत राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड से संबंधित अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी l Jharkhand Aahar card list 2023 से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई गई है l झारखंड के निवासियों के लिए राशन कार्ड एक अत्यन्त उपयोगी व महत्वपूर्ण दस्तावेज है.
झारखंड ration card की सुविधा राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन किया गया है झारखंड राज्य का अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है और Aahar 2023 राशन कार्ड लिस्ट चेक भी कर सकता है l
`राशन कार्ड की इस सुविधा के तहत राज्य के गरीब समुदाय के नागरिक को सरकार के सरकारी राशन दुकान से गेहूं,चीनी,चावल,दाल,केरोसिन आदि सभी खाद्य प्रकार की चीजों को कम दाम में उपलब्ध कराया गया है इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं का शुरुआत किया गया है जिसका लाभ लेने के लिए नागरिकों के पास झारखंड राशन कार्ड का होना बहुत ही अनिवार्य है
. इसको भी पढ़े :– Jharbhoomi Jharkhand अपना खाता, रजिस्टर देखे |
Aahar Jharkhand pds का संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | आहर झारखंड (Aahar Jharkhand) |
विभाग का नाम | खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग |
लॉन्च किया | झारखंड सरकार |
लाभार्थी | राज्य के सभी गरीब नागरिक |
श्रेणी | योजना |
शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर | 1800-212-5512 |
साल | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://aahar.jharkhand.gov.in/ |
Aahar Jharkhand क्या है?
Aahar Jharkhand सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है इस पोर्टल के तहत राशन कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी और ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है इस पोर्टल को खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता विभाग द्वारा शुरू किया गया है पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण,नया राशन कार्ड बनवाना,राशन कार्ड की लिस्ट जैसी अन्य प्रकार की सभी सुविधाएं इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है.
इसको भी पढ़े :-उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल
BPL और APL, अंत्योदय योजना से संबंधित नागरिक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं, झारखंड सरकार के द्वारा शुरू किए गए इस Aahar पोर्टल के तहत राज्य सरकार अपने राज्य में निवास करने वाले सभी परिवारों को कम से कम मूल्य पर अनाज जैसे गेहूं ,चावल ,चीनी, दाल आदि खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराती है जिससे कि किसी भी परिवार को खाने से संबंधित कोई शिकायत ना हो और वह किसी भी प्रकार के रोग जैसे कुपोषण आदि का शिकार ना होl झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पहल के तहत राज्य के लाखों गरीब वर्ग के परिवारों का भरण पोषण होता है l
Aahar Jharkhand पोर्टल का मुख्य उद्देश्य
Aahar Jharkhand पोर्टल को बनाने क मुख्य उद्देश्य ये है कि Ration Card Jharkhand Online की इस सुविधा के तहत राज्य के गरीब समुदाय के नागरिक को सरकार के सरकारी राशन दुकान से गेहूं,चीनी,चावल,दाल,केरोसिन आदि सभी खाद्य प्रकार की चीजों को कम दाम में उपलब्ध कराया जाये . Aahar Jharkhand पोर्टल के माध्यम से रासन संबंधित सारी सूचनाओं को aahar jharkhand gov in के माध्यम से लोगो तक पहुचाये जाये.
Aahar Jharkhand Ration कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ
यदि आप झारखंड राज्य में निवास करते हैं और आपको झारखंड राज्य के राशन कार्ड हेतु आवेदन कर लाभ उठाना है तो आवेदन से पहले इस पहल से मिलने वाले लाभ के बारे में जान ले जिसकी जानकारी नीचे डिटेल में दी गई है l
- झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई Aahar yojana के तहत राज्य के अनेक गरीब परिवारों को नाम मात्र के दाम पर अनाज उपलब्ध कराया जाता है l
- झारखंड सरकार के इस योजना के माध्यम से अगर आपके पास राशन कार्ड उपलब्ध है तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे l
- झारखंड राज्य के आहार राशन कार्ड के उपलब्ध होने पर कमजोर वर्ग के नागरिकों को बहुत कम दर पर लोन उपलब्ध हो जाता है l
- सरकार द्वारा शुरू की गई इस लाइन पहल से भ्रष्टाचार में बहुत कमी आ गई है l
What documents required for the registration of Aahar Jharkhand
यदि आप भी झारखंड राज्य के निवासी हैं और आप Aahar Jharkhand योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आवेदन करते समय आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना बहुत ही अनिवार्य है सभी प्रकार के दस्तावेजों की जानकारी नीचे कुछ प्वाइंटों में उपलब्ध कराई गई है l
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पता इत्यादि l
- परिवार के सभी सदस्यों का पासपोर्ट साइज का फोटो l
How To Apply Ration Card In Aahar Jharkhand Portal झारखंड राज्य में राशन कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे करें?
यदि कोई झारखंड राज्य का निवासी हैं और वो Aahar jharkhand ration card के लिए आवेदन करना चाहता है तो इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी नीचे हिंदी में कुछ प्वाइंटों में दी गई है-जिसे पालन कर के बहुत आसानी से पंजीकरण कर सकता है.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदकों को झारखंड राशन कार्ड की मुख्य वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर विजिट करना होगा (आहर झारखंड)
- आहार झारखंड का होम पेज खुल जाने के बाद होम पेज पर आपको सबसे ऊपर ऑनलाइन सेवा के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा l
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें सबसे नीचे आपको proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगाl
- प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नए प्रकार का होम पेज खुलकर आएगा यहां आपको न्यू राशन कार्ड अप्लाई के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा l
- इस विकल्प का चयन करने के बाद पुनः proceed के बटन पर क्लिक करें.
- उसपर क्लिक करने पर आप के सामने एक फॉर्म खुल जाएगा
- इस फार्म में पूछे गए समस्त प्रकार की जानकारी को ध्यान पूर्वक भर देंl
- फार्म में पूछे गए समस्त प्रकार की जानकारी को भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें,
- सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाएगा l
Aahar Jharkhand राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया -:
Aahar jharkhand ration card का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे हिंदी में दिए गए कुछ पॉइंट में जानकारी को पढ़ें –
- यदि आपने आहर झारखंड के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कराया है और उसका स्टेटस चेक करना है तो सर्वप्रथम आपको आहर झारखंड के मुख्य वेबसाइट aahar kar nic or https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा l
- वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज पर ऊपर आपको मेनू बार में ऑनलाइन सेवा को सिलेक्ट करने के बाद नीचे आवेदन स्थिति के विकल्प का चयन करेंl
- आवेदन स्थिति के विकल्प का चयन करते ही आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा उसमें मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी भर दे, मांगी गई जानकारी में आपको Mobile number , ration card number या acknowledge number , और कैप्चा कोड भरना होगा l
- कैप्चा कोड भरने के बाद नीचे चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें l
- चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका पूरा ब्यौरा आपके सामने खुलकर आ जाएगा l
- इस प्रकार आप झारखंड RCMS एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं l
आहर झारखंड पोर्टल को लोगिन करने की प्रक्रिया -:
यदि आपने भी Aahar Jharkhand portal में ऑनलाइन aahar jharkhand gov पर पंजीकरण कराया है और उसको लॉगिन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हिंदी में कुछ प्वाइंटों को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
- सबसे पहले आप सभी लोग आहर झारखंड के मुख्य वेबसाइट aahar jharkhand gov in पर चले जाएं
- अब होम पेज पर आपको log in का ऑप्शन दिखाई देगा
- लोगिन करने के बाद आपके सामने होम पेज पर कुछ डीटेल्स भरने के लिए आएगा
- मांगी गई जानकारी मैं आपको यूजर नेम,पासवर्ड,ओटीपी और कैप्चा कोड को भरना होगाl
- सभी प्रकार की जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें
- सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने झारखंड Ration card वेबसाइट लॉगिन हो जाएगी l
आहर झारखंड में शिकायत कैसे दर्ज करें?
Aahar Jharkhand portal से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए नीचे दिए गए कुछ प्वाइंटों को ध्यान पूर्वक पढ़े –
- सर्वप्रथम आप आहार झारखंड के मुख्य वेबसाइट aahar jharkhand gov पर चले जाएं.
- अब आपके सामने एक होम पेज खोलकर आया होगा
- होम पेज पर आपको ऑनलाइन सेवा के ऑप्शन को क्लिक करके शिकायत दर्ज करें के आप्शन का चयन करना होगा
- अब नए पेज पर आपको दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे –
१-राशन कार्ड से संबंधित शिकायत
२-मशीन से संबंधित शिकायत
- इन दोनों से संबंधित किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए नीचे आपको शिकायत सेवा नंबर मिल जाएगा
- दिए गए शिकायत सेवा नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत को दर्ज कर लेl
Jharkhand Ration card (आहर झारखण्ड) का प्रयोग कहां कहां किया जाता है?
- झारखंड राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग में लाया जाता है l
- इस कार्ड के तहत राज्य के सभी लोग रियायती दरों पर खाद सुरक्षा और सब्सिडी वाले अनाज और मिट्टी के तेल जैसे अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं l
- इस कार्ड के माध्यम से आप अन्य दस्तावेज जैसे आयुष्मान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,अधिवास, पेंशन के लिए आवेदन, और पैन कार्ड को बनवाने में प्रयोग कर सकते हैं l
- आप इस कार्ड के प्रयोग सेआप अपने घर में बिजली बिल का कनेक्शन भी करवा सकते हैं l
आहार झारखंड के पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं -:
Aahar Jharkhand के पोर्टल पर निम्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की गई है जिसकी जानकारी नीचे कुछ प्वाइंटों में दी गई है –
- परिवार के सदस्य को जोड़ना
- परिवार के सदस्य को हटाना
- कार्ड का प्रकार बदलना
- डीलर बदलना
- मुखिया परिवर्तन
- सदस्य के नाम में किसी भी प्रकार का परिवर्तन
- मोबाइल नंबर में परिवर्तन
- नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना
- राशन कार्ड सेरेंडर l
How to change mobile number on aahar portal ration card झारखंड राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे परिवर्तन करें -:
Jharkhand Aahar राशन कार्ड में आवेदन करते समय डाले गए नंबर को अगर परिवर्तन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें
- Jharkhand Ration card के मुख्य वेबसाइट को सर्वप्रथम खोलें
- खुले पेज पर कुछ आपको आवश्यक जानकारियां दी गई होंगी
- नीचे proceed का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें l
- क्लिक करने के बाद ERCMS अनुरोध पेज पर मोबाइल परिवर्तन या सुधार के ऑप्शन को चुने l
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके सामने नया फार्म खुलकर आएगा जिसमे की राशन कार्ड वह मोबाइल नंबर इंटर करना होगाl
- राशन कार्ड व मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें l
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी उस ओटीपी को उस फॉर्म में प्रविष्टि कर नया मोबाइल नंबर दर्ज कर दे l
- इस प्रकार से आप Jharkhand Ration card में मोबाईल नम्बर बदल सकते हैं l
Usefully Links
Jharkhand Ration Card | Apply | list |
Official website | Click here |