|| Jharbhoomi |Jharbhoomi Jharkhand |झारभूमि (Jharbhoomi) | Jharbhoomi Jharkhand Gov in |jharbhoomi naksha| jharbhoomi register 2| jharbhoomi jharkhand gov in | jharbhoomi land record jharkhand |झारभूमि |झारभूमि नक्शा | झारभूमि झारखंड | jharbhoomi nic in| Land Record Portal | Jharkhand | Check झारखंड भू नक्शा | jharbhoomi jharkhand क्या है? |
Jharbhoomi झारखंड सरकार द्वारा लांच किया गया एक Land Record Portal है। इस पोर्टल की मदद से हम |झारखंड मे स्तिथ किसी भी जमीन का रिकॉर्ड, स्टेटस, तथा जमीन किसके नाम से है ये सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। अगर आपको झारभूमि पोर्टल पर जमीन का रिकॉर्ड तथा कोई भी सर्विस का प्रयोग करने में आपको दिक्क्त आ रही है, तो आप इस लेख की मदद से आसानी से घर बैठे सभी चीजे कर सकते है ।
Jharbhoomi Jharkhand gov in महत्वपूर्ण बिन्दु
पोर्टल का नाम | झारभूमि (Jharbhoomi) |
Available State | Jharkhand |
Feature | Check Land Record, Bhu Naksha, Pay Lagan |
Manage By | Jharkhand State Government |
Official Website | https://jharbhoomi.nic.in/ |
Also Read: Sukha Rahat Yojana Jharkhand
jharbhoomi jharkhand क्या है?
झारखण्ड सरकार द्वारा झारखंड के निवासियों के लिए हर वर्ष नई नई योजनाएं एवं पोर्टल की शुरूआत करती है जिससे कि वहां के नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके l ऐसे में झारखंड सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए एक नई पहल Jharbhoomi Jharkhand की शुरुआत की है जिसके तहत राज्य के नागरिक अपनी जमीन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां जैसे कि खतौनी ,भूलेख, खसरा, और भू नक्शा आदि प्राप्त कर सकते हैंl इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए झारखंड के नागरिकों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी l Jharbhoomi Jharkhand Gov in के इस पहल के द्वारा नागरिक घर बैठे ही अपने जमीन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं l
झारखंड राज्य सरकार ने जमीनी विवादों पर अंकुश लगाने के लिए झारखंड की सरकार ने भूमि रिकॉर्ड के सिस्टम को ऑनलाइन दर्ज करा दिया है यह jharbhoomi ऑनलाइन पोर्टल भूमि की डाटा को प्रदान करता है रियल स्टेट के आदान-प्रदान को सुचारू रूप से बनाता है और धोखाधड़ी के मामलों को सीमित करता है यह भूमि से संबंधित कई प्रकार के डाक्यूमेंट्स जैसे म्यूटेशन सर्टिफिकेट रिवेन्यू रिकॉर्ड और रजिस्ट्री के बीच त्रिवता प्रदान करता है यह सुविधा जमीन को खरीदने और बेचने के दौरान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसके अलावा आप बाकी टैक्स का भुगतान करने के लिए इस का इस्तेमाल कर सकते हैं l
झारभूमि झारखंड पोर्टल के लाभ (Jharbhoomi Jharkhand)
Jharbhoomi Jharkhand Portal के तहत झारखंड के निवासियों को बहुत लाभ पहुंचा है जैसे कि-
- इस पोर्टल के तहत झारखंड के निवासियों को जमीन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आसानी से मिल जाती है l
- इस पोर्टल की शुरुआत से झारखंड के निवासियों को बार-बार ऑफिस का चक्कर नहीं काटना पड़ता है l
- इस झारभूमि पोर्टल की सुविधा से समय और धन दोनों की बचत होती है l
- झारभूमि के तहत भूलेख प्रबंधन में बहुत पारदर्शिता आई है l
- झारभुमि पोर्टल की शुरुआत से आप ऑनलाइन टैक्स भुगतान भी कर सकते हैं l
- झारभूमि झारखंड के इस पोर्टल की सहायता से घर बैठे आप जमीन की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं l
झारभुमि Jharkhand भूलेख की आवश्यकता
- भूमिका अधिकारी सत्यापन करने के लिए
- कानूनी या व्यक्तिगत उद्देश्य के लिए
- भूमि बटवारा के लिए
- बैंक से लोन लेने के लिए
- बैंक खाता खोलने के लिए आदि l
Jharbhoomi की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं
झारभूमि (Jharbhoomi) हमें कई प्रकार की सुविधाएं पहुंचाता है जोकि इसमें भूमि के डाटा को सबसे ज्यादा सुविधाजनक बनाता है इसकी कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं इस प्रकार हैं –
- Jharbhoomi Jharkhand ने सभी प्रकार के जमीनी डाटा को ऑनलाइन कर दिया है जिससे की भूमि से संबंधित जानकारी को देखने में या वेरीफाई कराने में काफी आसानी हो गया है l
- झारखंड राज्य के उपयोगकर्ताओं को भूमि की नक्शे देखने की अनुमति भी देता है जोकि बाउंड्री को पहचानने और भूमि के डाटा की पुष्टि भी करता है l
- झारभूमि रिकॉर्ड को वेरीफाई करने के लिए झारखंड राज्य के उपयोगकर्ताओं को एक सुविधा भी देता है और यह सुनिश्चित कर लेता है कि यह डाटा सटीक और अपडेटेड है l
- इस इस प्लेटफार्म पर एक पेमेंट गेटवे भी है जोकि झारखंड राज्य के उपयोगकर्ताओं को भूमि से संबंधित विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए ऑनलाइन राशि भुगतान करने की स्वीकृति देता है l
झारभूमि झारखंड के पोर्टल पर उपलब्ध सभी प्रकार की सेवाएं
jharbhoomi nic in अपने इस पोर्टल पर कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराता है जिसकी जानकारी नीचे कुछ इस प्रकार है –
- झारभूमि झारखंड के इस पोर्टल के माध्यम से भूमि का कर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं
- इस पोर्टल के माध्यम से राजस्व और रजिस्ट्री के दस्तावेजों को ऑनलाइन कर दिया गया है
- योजना और परियोजनाओं के लिए भूमि विस्तार में हस्तांतरित होती है
- इस पोर्टल के तहत छाता और भू मानचित्र का विवरण देख सकते हैं l
- इस पोर्टल के माध्यम से भूमि या संपत्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी और झूठी कार्रवाई से बचा जा सकता है l
- सभी प्रकार के अभिलेखों का डिजिटलीकरण होना l
- झारखंड राज्य के सभी भूमि रिकॉर्ड और उत्परिवर्तन ऑनलाइन होना l
- राजस्व और रजिस्ट्री और अन्य सभी प्रकार के दस्तावेजों का डिजिटलीकरण होना l
जाने Jharbhoomi Jharkhand के पोर्टल पर खतियान या रजिस्टर- ll चेक करना
झारभूमि झारखंड (Jharbhoomi Jharkhand )पोर्टल पर झारखंड राज्य की खतियान और रजिस्टर देखने के लिए आप पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर और नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करके देख सकते हैं –
- इसके लिए सबसे पहले आपको Jharbhoomi Jharkhand के Bhoo Naksha or jharbhoomi naksha वाली वेबसाइट पर विजिट करना होगा l जो कि jharbhoomi nic in है .
- इसके बाद आपके सामने होम पर खुल कर आ जाएगा
- होम पेज पर आपको रजिस्टर और खाता का विकल्प देखने को मिल जाएगा l
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद खतियान आया रजिस्टर की ओपन होने पर उस में पूछे गए सभी प्रकार की जानकारी को भर दें l
- जैसे जिला का, मोहला का नाम, मौजा का नाम, जमीन की किस्म आदि सही प्रकार से भर दे l
- सभी प्रकार के डाटा को भरने के बाद आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिखाई देगा उस कैप्चा कोड को भरके क्लिक करें l
- क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर खतियाना या रजिस्टर-ll की की पूरी जानकारी खुलकर आपके सामने आ जाएगी l
Jharbhoomi Jharkhand के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
झारभूमि ( Jharbhoomi ) झारखंड के पोर्टल पर अगर आप भी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –
- Jharbhoomi Jharkhand में पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व निबंधन और भूमि सुधार की ऑफिशियल वेबसाइट jharbhoomi jharkhand gov in पर जाना होगा l
- ऑफिशल वेबसाइट खुल जाने के बाद एक नया होमपेज खुलकर आएगा l
- होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें l
- उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा l
- नए पेज पर आपको बहुत प्रकार की जानकारियां फील करना होगा l
- पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी को ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको रजिस्टर नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l
- क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा l
झारभूमि झारखंड के पोर्टल को लॉगइन करना सीखें
झारभूमि झारखंड के आवेदकों को पोर्टल लोगिन करने के लिए नीचे दिए गए प्वाइंटों को फॉलो करना पड़ेगा –
- झारभूमि (Jharbhoomi) झारखंड की पोर्टल को लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग की मुख्य वेबसाइट पर जाना होगा l
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा l
- खुले होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें l
- क्लिक करने के बाद आपके सामने खुला न्यू पेज मैं आपको अपनी मेल आईडी और पासवर्ड भर लेना है इसके बाद कैप्चर कोर्ट को भी भर लें l
- कैप्चा कोड भरने के बाद लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका पोर्टल लॉगिन हो जाएगा l
झारभुमी झारखंड में ऑनलाइन लगान पेमेंट करना सीखें
दोस्तो ऑनलाइन झारभूमि झारखंड के तहत लगान पेमेंट करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ जानकारियों को स्टेप में समझाया गया है उनको फॉलो करके लगान पेमेंट करना सीख सकते हैं-
- सबसे पहले आप लोगो को झारभूमि झारखण्ड के मुख्य बेवसाइट पर जाना होगा l
- अधिकारिक वेबसाइट खोलते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा l
- खुले नए पेज पर आपको ऑनलाइन लगान का विकल्प दिखाई देगा l
- अब आप लोगों को ऑनलाइन लगान पर क्लिक करके नए पेज पर चले जाना है l
- नए पेज पर आपको रजिस्टर बकाया, पिछला भुगतान देखें, ऑनलाइन भुगतान देखें, या भुगतान की स्थिति देखें आदि सारे विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको ऑनलाइन भुगतान के विकल्प पर ही क्लिक करना होगाl
- ऑनलाइन भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको जिला का नाम ,मौजा का नाम, हल्के का नाम, अंचल का नाम, आदि विकल्प दिखाई देगा l
- इन सभी विकल्पों को ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको नए पेज पर तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमें खाता नंबर से खोजें ,रयत नाम से खोजें ,प्लाट नंबर से खोजें का ऑप्शन मिल जाएगा l
- अब आपको खाता नंबर से खोजे वाले भी कल पर क्लिक करना है l
- क्लिक करने के बाद आप अपना खाता नंबर डाल लें खाता नंबर डालते ही आपके सामने पूर्वजों का नाम एवं वर्तमान में जमीन धारक का नाम आ जाएगा l
- इस प्रकार आपके जमीन की पूरा विवरण मिल जाएगा और नीचे स्क्रोल करने पर आपको बकाया धनराशि देखने को मिल जाएगी l
- कुल बकाया राशि जो भी आपको दिखाई देगी उसे ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं l
- ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आप एक उसका प्रिंट आउट निकाल ले जिसका भविष्य में अगर काम लगे तो आप दिखा सकें l
झारभुमि झारखंड app को कैसे डाउनलोड करें (Jharbhoomi) App .
झारभूमि झारखंड ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए कुछ चरणों को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर और ios डिवाइस पर एप स्टोर खोल लेना है l
- प्ले स्टोर या ऐप स्टोर खुल जाने के बाद आपको सर्च बार में झारभूमि लिखकर टाइप करना है l
- सर्च करने के बाद आपके सामने झारभूमि झारखंड के app को इंस्टॉल करने का ऑप्शन देगा
- इंस्टॉल पर क्लिक करके इसे अपने फोन में लॉगइन कर ले l
- लॉगइन करते समय आपको भाषा चयन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आप अपनी भाषा के हिसाब से सिलेक्ट कर लें
- लॉगिन हो जाने के बाद आपको होम पेज पर व्यू मैप सर्च लैंड ,रिकॉर्ड्स, पेमेंट आदि विकल्प दिखाई देंगे l
- अपनी आवश्यकतानुसार आप उन विकल्पों का चयन कर सकते है l
- झारभुमि ऐप का उपयोग करके आप सभी लोग भूमि के रिकॉर्ड को ,म्यूटेशन के लिए आवेदन, ऑनलाइन लगान पेमेंट आदि विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं l