सुखाड़ राहत योजना 2023 login: check status , ekyc,msry.jharkhand.gov.in

Click to rate this post!
[Total: 6 Average: 4]

|| msry jharkhand.gov.in | msry jharkhand gov in | mukhyamantri sukha rahat yojana | msry jharkhand | मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना | सुखाड़ राहत योजना| मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना login| सुखाड़ राहत योजना check |सुखाड़ राहत योजना ekyc | झारखंड सुखाड़ राहत योजना |सुखाड़ राहत योजना check status | सुखाड़ राहत योजना status ||

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना-: इस योजना की शुरुआत सर्वप्रथम झारखंड सरकार ने किसानों के लिए शुरू किया है अक्सर प्राकृतिक आपदाओं के आने के कारण किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हो जाता है इस समस्या को देखते हुए झारखंड सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने की योजना बनाई है ऐसे में सूखे से हुए नुकसान प्रभावित किसानों को Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Jharkhand 2023 का लाभ मिलेगा.

आपको बता दें कि झारखंड सरकार ने राज्य के 22 जिलों में लगभग 226 क्षेत्र को सूखा घोषित क्षेत्र किया गया है सूखे से प्रभावित किसानों को Rs3500 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी l मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के तहत लगभग 30 लाख से अधिक प्रभावित किसानों को इस योजना का फायदा दिया जाएगाl इस article मे हम लोग mukhyamantri sukha rahat yojana login ,सुखाड़ राहत योजना status check ,सुखाड़ राहत योजना ekyc , के बारे मे बिस्तार से जाने गे.

Read also :-UP Agriculture Kisan Registration 2023

mukhyamantri sukha rahat yojana
Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana

Table of Contents

Mukhymantri sukhada Raat Yojana key highlight (msry jharkhand.gov.in)

योजना मुख्यमंत्री सुखाड़ा राह्त योजना 2023(mukhyamantri sukha rahat yojana)
शुभारंभझारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा
लाभार्थीवे किसान जिनका परिवार सूखाग्रस्त क्षेत्र में निवास करता है
मुख्य उद्देश्यझारखंड राज्य के सूखे से प्रभावित सभी किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लक्ष्यझारखंड के 3000000 किसान परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाना
कुल आवेदनमुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत कुल 3010071 आवेदन हो चुके हैं
कुल राशिइस योजना के अंतर्गत किसानों को कुल ₹3500 की राशि प्रदान की जाएगी
official websitehttps://msry.jharkhand.gov.in/

Aim of Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana (सुखाड़ राहत योजना का मुख्य उद्देश्य)

झारखंड राज्य की इस Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana (मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना ) का मुख्य उद्देश्य किसानों को होने वाले सूखे की समस्याओं से राहत दिलाना है प्रतिवर्ष अनेकों प्रकार के प्राकृतिक आपदाएं आते हैं जिसमें किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हो जाता है इन्हीं आपदाओं के नुकसान से होने वाले किसानों की फसलों को मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे कि किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो जाता है. सुखाड़ राहत योजना के अंतेर्गत किसानो को और भी बहुत हायता दी जाती है.

सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले लाभ-:

यहाँ पर हम आप को सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे में बिस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे .

  1. वे किसान जिनकी फसलों को 33% से ज्यादा का नुकसान हो गया है या प्राकृतिक आपदा के कारण जिन्होंने अपनी इस साल की बुवाई नहीं कर पाए हैं
  2. सूखा राहत योजना के अंतर्गत राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंडों में लाभार्थियों के कुटुंब को लाभ मिलेगा
  3. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधा भेजा जाएगा
  4. इस योजना के अंतर्गत सूखे से प्रताड़ित किसानों को ₹3500 की आर्थिक राशि प्रदान की जाएगी l
  5. मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सूखे से प्रभावित किसानों को इस योजना में पंजीकरण कराना अति आवश्यक है l
  6. इस योजना के तहत उन किसानों को लाभ दिया जाएगा जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है और इस योजना को बीमा कंपनी द्वारा भरा जाएगा l
  7. झारखंड सरकार की इस योजना से किसानों को किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगाl
  8. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लिए कुल ₹490000000 का बिल पास हुआ है l

Also Read:-Sanchar Saathi Portal @sancharsaathi.gov.in,CEIR,TAFCOP ,find your stolen mobile

मुख्यमंत्री सूखाड राहत योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा?

आइये यहाँ पर जाने कि किसान भाई कैसे mukhyamantri sukha rahat yojana का लाभ लेंगे ,वो इस योजना में कैसे login करे और क्या documentation की जरूरत पड़ेगी।

  • मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास झारखंड राज्य का निवास होना अति आवश्यक है
  • यदि लाभार्थी को किसी अन्य बीमा द्वारा लाभ मिलता रहेगा तो उसे सुखाल रात योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा
  • मुख्यमंत्री शुभ रात्रि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को सबसे पहले नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा,
  • इसके बाद जन सेवा केंद्र संचालक से जानकारी लेनी होगी कि सूखा राहत योजना में कौन-कौन से कागज की जरूरत पड़ेगी
  • इसके बाद मांगेगा सभी कागजों को तैयार कर ले,जैसे की
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • फोटो
  • खेत का खाता नंबर
  • सभी दस्तावेज तैयार हो जाने के बाद जनसेवा संचालक आपको शुल्क जमा करने के लिए बोलेगा
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री सुखाड़ा राहत योजना में आवेदन कर सकते हैं l

मुख्यमंत्री सूखाड़ राहत योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

यहा पर हम जाने की हमारे किसान भाई लोग सूखाड़ राहत योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ,निचे दिए हुए जानकारी को बिस्तार से पढ़े।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना login

● अगर आप झारखंड के निवासी हैं और आप मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जानकारी को फॉलो करें
● इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की मुख्य वेबसाइट पर जाना होगा
● वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको मुख्य पेज पर पंजीकरण करने का विकल्प मिलेगा
● क्लिक करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा
● नया पेज खुल जाने के बाद आपको यूजरनेम ईमेल आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर के साइन इन करना होगा
● इस प्रकार आप सुखाड़ राहत योजना का ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री सूखाड़ राहत योजना में मिले मुआवजे को कैसे चेक करें?

सुखाड़ राहत योजना check status करने के लिए निचे दिए हुए process को फॉलो करे।

सुखाड़ राहत योजना check status

सभी लाभार्थी सुखाड़ राहत योजना check status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप लोगों को गूगल खोलना होगा

उसके बाद सर्च बार में msry jharkhand.gov.in सर्च करना होगा इसके बाद आज की वेबसाइट खुल जाएगी और आप लॉगइन करके अपना सुखाड़ राहत योजना check कर सकते हैंl

मुख्यमंत्री सूखाड़ राहत योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य-:

● झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने किसानों के लाभ के लिए इस योजना का शुरुआत किया है l
● झारखंड राज्य के सभी किसानों की फसल किसी आपदा में बर्बाद हो गई है उन्हें ₹3500 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी l
● सूखा या किसी आपदा के कारण बर्बाद हुए फसलों से हुए नुकसान को भरपाई करने के लिए काफी मदद मिलेगी किसानों को
● झारखंड सरकार कुल 3000000 किसानों को इस योजना का लाभ देगी
● झारखंड राज्य के जिंद किसान भाइयों की फसल 33 परसेंट से ज्यादा का नुकसान कर गई है उन्हें मुख्यमंत्री सूखा राहत कोष योजना का लाभ मिलेगा
● यह योजना झारखंड के किसानों के लिए बहुत लाभदायक होने वाली है l

सुखाड़ राहत योजना के महत्वपूर्ण बिंदु-:

Here are some important and updated information are summaries below , please read this article till the end

● झारखंड राज्य के सरकार के अनुसार लगभग 30 से 3500000 किसान सूखे की चपेट में हैं
● केंद्र सरकार ने भी सुखाड़ा राहत योजना में झारखंड सरकार को राहत राशि देने की ठान ली है
● झारखंड राज्य की सरकार लाभार्थी किसानों को पैतीस सौ रुपए की आर्थिक मदद करेगी जो लोग-

*सूखे से प्रभावित होने के कारण वह परिषद जो 2022 में खरीफ की बुवाई नहीं कर पाए
*सूखे से प्रभावित हुए किसान जिन की फसल 33% से अधिक खराब हो गई है
*भूमिहीन किसान एवं मजदूर चीन की मुख्य आजीविका का साधन एकमात्र कृषि है l

कैसे जाने कि मुख्यमंत्री सुखाड़ा राहत योजना के लिस्ट में हमारा नाम आया है कि नहीं?

सभी लाभार्थी सुखाड़ राहत योजना check status at its official website msry jharkhand gov in .

● सबसे पहले आप CM सुखाड़ राहत योजना के मुख्य वेबसाइट पर विजिट करें.

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना login


● इसके बाद वेबसाइट खोल कर आपके सामने आ जाएगी
● वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको होम पेज पर बेनिफिशियरी लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा
● जिस पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा
● पेज खुलने पर इस में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दे और कोई गलती न करे

● सभी जानकारी भर देने के बाद आप सबमिट कर दें
● सभी जानकारी सबमिट करने के बाद आपका पूरा विवरण होम पेज पर खुलकर आ जाएगा

2023 के कुल आवेदकों की संख्या

झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत आवेदनों की स्थिति कुछ इस प्रकार है
● जो किसान इस बार बुवाई नहीं किए हैं – 15,24,830
● जिन की फसल 33% से ज्यादा नुकसान हो गई है-9,85,665
● भूमिहीन किसान और मजदूरों की संख्या-4,99,576
● इस प्रकार कुल प्राप्त आवेदन-30,10,071

सूखा राहत योजना में eKyc कैसे करें?


● eKyc करने के लिए सबसे पहले आप लोग मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत वाली वेबसाइट पर चले जाए
● वेबसाइट पर जाने के बाद सर्वप्रथम आपको ईकेवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
● उसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा
● यहां पर आप अपना आधार नंबर फील कर दें
● फिर प्रोसेस टू ईकेवाईसी पर क्लिक करें
● उसके बाद आधार कार्ड बनवाते समय आपने जो मोबाइल नंबर दिया होगा उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगी
● ओटीपी को ओटीपी के ऑप्शन में भर दें
● ओटीपी डालने के बाद आप का फार्म खुल जाएगा
● इसके बाद डाली गई सारी जानकारी को ठीक से चेक कर ले
● सभी जानकारी को ठीक से चेक करने के बाद वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

जाने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत कितने लोगों ने करा चुका है पंजीकरण?

मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के अंतर्गत अभी तक लगभग 1800000 किसानों ने पंजीकरण करा चुके है जिनमें 670000 ऐसे किसान हैं जिनकी फसल का 33% से ज्यादा का नुकसान हो गया हैl

लगभग 913580 किसान ने जिन्होंने अभी तक बुआई नहीं की हैl
इसके अलावा 168397 भूमिहीन कृषक मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हैl
अभी तक जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है जा करके तुरंत करवा ले यह पोस्टर अभी भी खुला है अगर आप भी पात्र तो मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में जरूर से पंजीकरण कराएं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा
जाने मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना में सबसे ज्यादा किन जिलों में रजिस्ट्रेशन कराया गया है?

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में सबसे ज्यादा आवेदन देवघर पलामू और गढ़वा के किसानों ने कराया है अभी भी ऐसे बहुत से किसान है जिन्होंने अभी तकअपंजीकरण नहीं कराया है

झारखंड राज्य सरकार के डाटा के अनुसार सबसे ज्यादा सूखा से प्रभावित जिले

  1. कुंती
  2. गढ़वा
  3. पलामू
  4. लातेहार
  5. कोडरमा
  6. साहिबगंज
  7. गोंडा
  8. पाकुड़
  9. देवगढ़
  10. दुमका
  11. धनबाद
  12. जामताड़ा
  13. हजारीबाग
  14. गिरिध

थोड़ा कम प्रभावित जिले-:

  1. वेस्ट सिंह भूम
  2. सरायकेला
  3. गुमला
  4. रांची
  5. छत्रा
  6. बुकारो
  7. रामगढ़
  8. लोहरदगा

सीएससी को नहीं देने होंगे अब ₹40 रुपए-:


मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में आवेदन करते समय जो किसानों को ₹40 की आवेदन शुल्क देना पड़ता था वह अब नहीं देना होगा क्योंकि अब इस राशि का भुगतान राज्य सरकार स्वयं करेगी l

हत्वपूर्ण सूचना

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करे | किसान भाई सभी प्रकार की समस्याओं के निवारण हेतु किसान कॉल सेंटर नंबर 18001231136 पर संपर्क कर सकते है |

सुखाड़ का पैसा कब आएगा 2023?

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना झारखंड 2023 झारखंड सरकार ने राज्य के 22 जिलों में लगभग 226 क्षेत्र को सूखा घोषित क्षेत्र किया है सूखे से प्रभावित किसानों को Rs3500 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी l मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के तहत लगभग 30 लाख से अधिक प्रभावित किसानों को इस योजना का फायदा दिया जाएगाl उन सारे किसानों के खाते में 29 दिसंबर से पैसे आने शुरू हो गए हैं जिहोने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का रजिस्ट्रेशन करवाया था ।

झारखंड सुखाड़ का पैसा कैसे चेक करें ?

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना झारखंड मे जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था उन सारे किसानों के खाते में 29 दिसंबर से 3500/- का लाभ मिल गया है यदि आप अपना मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का status ऑनलाइन check करना चाहते है तो आप को निचे दिए हुआ स्टेप्स को फॉलो करना होगा
● सबसे पहले आप CM सुखाड़ राहत योजना के मुख्य वेबसाइट पर विजिट करें https://msry.jharkhand.gov.in/ टाइप करके सर्च कर सकते हैं !
● इसके बाद वेबसाइट खोल कर आपके सामने आ जाएगी
● वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको होम पेज पर बेनिफिशियरी लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा
● जिस पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा
● पेज खुलने पर इस में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दे और कोई गलती न करे
● सभी जानकारी भर देने के बाद आप सबमिट कर दें
● सभी जानकारी सबमिट करने के बाद आपका पूरा विवरण होम पेज पर खुलकर आ जाएगा

सुखाड़ राहत योजना कैसे चेक करें?

सुखाड़ राहत योजना को चेक करने के लिए आप को निचे दिए हुआ स्टेप्स को फॉलो करना होगा
●सबसे पहले आप CM सुखाड़ राहत योजना के मुख्य वेबसाइट पर विजिट करें https://msry.jharkhand.gov.in/ टाइप करके सर्च कर सकते हैं !
●इसके बाद वेबसाइट खोल कर आपके सामने आ जाएगी
● वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको होम पेज पर बेनिफिशियरी लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा
● जिस पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा
● पेज खुलने पर इस में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दे और कोई गलती न करे
● सभी जानकारी भर देने के बाद आप सबमिट कर दें
● सभी जानकारी सबमिट करने के बाद आपका पूरा विवरण होम पेज पर खुलकर आ जाएगा

Leave a Comment