Samagra ID Portal 2023: SSSM ID ,रजिस्ट्रेशन, e-KYC की पूरी प्रक्रिया

Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]

SSSM ID :- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों,गरीब परिवारों व असहाय लोगों के लिए नई-नई योजनाएं लाती रहती है l इन्हीं योजनाओं में से एक समग्र योजना (Samagra ID Portal) भी है l जैसा कि हम जानते हैं कि सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं में बिचौलियों द्वारा बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार कर दिया जाता है इसी भ्रष्टाचार को कम करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने Samagra Samajik Suraksha Mission नामक Samagra Portal की शुरूआत की है जिसका मुख्य साइट samagra. gov.in है l

मध्य प्रदेश में निवास कर रहे प्रत्येक नागरिक को samagra. gov.in पोर्टल के तहत Samagra ID बनाकर लाभ उठा सकते हैं l  इसी आईडी के द्वारा राज्य द्वारा लाई गई सभी योजनाओं और सेवाओं का आसानी से लाभ ले सकते हैं l इस पोस्ट में हमने Samagra Portal (SSSM Id) से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन करना ,samagra id ekyc करना ,नाम अपडेट करना ,समग्र आईडी में सुधार करना आदि का विवरण नीचे दिया है जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें l

SSSM ID

SSSM Id (समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन) क्या है?

Samagra नामक पोर्टल की शुरूआत मध्य प्रदेश सरकार ने की है यह एक प्रकार से डिजिटल पहचान पत्र का काम करता है l इसके अंदर एक विशेष प्रकार की पहचान संख्या होती है l इस समग्र आईडी पोर्टल की माध्यम से यह सुनिश्चित करना है कि राज्य सरकार द्वारा दी गई सेवाओं का लाभ जरूरतमंदो तक पहुंच रहा है या नहीं l Samagra Portal का लाभ केवल मध्यप्रदेश में निवास कर रहे ,नागरिकों को ही मिलेगा l जो लोग मध्यप्रदेश के नागरिक नहीं है वे समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन का लाभ नहीं उठा पाएंगे l इसी समग्र पोर्टल के तहत गरीब, कमजोर, बीपीएल धारक, वृद्ध और विधवा लाभ ले सकते हैंl इस पोर्टल की सहायता से स्कॉलरशिप ,पेंशन सहायता राशि और अन्य प्रकार के भी लाभ दिए जाएंगे l

SSSM ID (Samagra Portal) का उद्देश्य-:

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा SSSM ID Portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों की जानकारी कोई इकट्ठा करना है ताकि सरकार उनके लिए उचित एवं कल्याणकारी योजनाओं व अन्य प्रकार की सेवाओं को लागू कर सके और उन तक लाभ पहुचा सके l मध्य प्रदेश में निवास कर रहे नागरिकों के द्वारा समग्र पोर्टल पर पंजीकरण करते ही सदस्य की सभी प्रकार की जानकारी राज्य सरकार तक पहुंच जाती है l जिसके मदद से सरकार उसे नागरिक की स्थिति का आकलन कर सकती है कि यह नागरिक योजना का लाभ लेने योग्य है या नहीं l  राज्य सरकार के पास लोगों की जानकारी का होना अनिवार्य होता है ताकि सरकार योग्य नागरिकों को इस योजना का लाभ दे सकेl

(SSSM ID ) के दो प्रकार होते हैं –

(Samagra ID दो प्रकार की होती है l जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है l

  1. परिवार SSSM ID – परिवार Samagra Samajik Suraksha Mission के तहत परिवार के समस्त सदस्यों का पंजीकरण कराया जाता है I इसमें 8 अंको का कोड होगा I
  2. सदस्य SSSM ID – सदस्य Samagra ID परिवार के एक-एक सदस्य के पास होता है जिसमें 9 अंकों का कोड होता है I परिवार के जिन सदस्यों ने परिवार Samagra ID के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया होगा, केवल उन्हीं का सदस्य समग्र आईडी बनकर आता है I सम्बंधित लेख – Vimarsh Portal MP 2023

How To Apply For Samagra ID Online offline , समग्र आईडी बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे आवेदन करते हैं ?

मध्य प्रदेश में निवास कर रहे लोग ,जो Samagra ID के तहत पंजीकृत होते हैं उनके डाटा का विवरण राज्य सरकार के पास पहुंच जाता हैl भूतपूर्व में समग्र पोर्टल के माध्यम से पेंशन,विवाह सहायता राशि, छात्रवृत्ति,खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ देने का कार्य शुरू किया गया था l लेकिन आज के समय में गरीब लोगों,वृद्ध,कमजोर वर्ग,विकलांग,विधवाओं आदि को सामाजिक सुरक्षा व लाभ पहचाने के लिए किया जाता है l अगर आपने भी Samagra portal के तहत पंजीकरण नहीं कराया है तो जल्द से जल्द कर लें नहीं तो आप इस मिशन का लाभ नहीं उठा पाएंगे l मध्य प्रदेश के इच्छुक लाभार्थी  जो Samagra ID के तहत पंजीकरण करना चाहते हैं l वे लोग सामग्र मिशन के ऑफिशल वेबसाइट Samagra.gov.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और राज्य सरकार द्वारा दी गई सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं l

मध्य प्रदेश में निवास कर रहे नागरिक समग्र आईडी में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से पंजीकरण करके समग्र आईडी के जरिए आने वाले कई प्रकार के योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं l ऑफलाइन पंजीकरण करवाने के लिए आपको ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत के ऑफिस में जाना होगा और सामग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन ID बनवाने के लिए आवेदन कर लेना होगा l हालांकि आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि ऑनलाइन पंजीकरण कराना सबसे आसान व सफलता पूर्वक होता है l

समग्र आईडी (Samagra ID )के तहत मिलने वाले लाभ -:

Samagra ID के तहत पंजीकरण करने से आपको कई प्रकार के लाभ मिलेंगे जिसकी जानकारी हम नीचे कुछ प्वाइंटों में दे रहे हैं-

  • समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत पंजीकरण कराने से राज्य के सभी नागरिकों का डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो जाएगा l जिससे कि सरकार को योग्य व जरूरतमंद लाभार्थी को चुनने में आसानी होगा l
  • इस योजना के तहत पंजीकरण करने से मध्य प्रदेश द्वारा शुरू की गई योजनाओं व सेवाओं का लाभ सीधे मध्य प्रदेश के नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा l
  • समग्र आईडी में रजिस्ट्रेशन करवाने से मध्य प्रदेश सरकार के पास सभी प्रकार का डाटा इकट्ठा हो जाएगा जिससे कि सरकार उन लाभार्थियों को पहचान सकेगी जो इस योजना का लाभ लेने के योग्य है l
  • सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं में बिचौलियों द्वारा काफी भ्रष्टाचार किया जाता था जिससे कि योग्य लाभार्थियों के पास योजना का लाभ नहीं मिल पाता था लेकिन समग्र सेवा में पंजीकरण करने से लाभार्थियों के पास सीधा लाभ पहुंचेगा l
  • समग्र आईडी के कारण प्रदेश में चल रही योजनाओं में काफी हद तक पारदर्शिता आएगी l
  • इसका सीधा लाभ बुजुर्ग ,गरीब, विधवा, बेरोजगारों, व विकलांगो तक पहुंचाया जाएगा l
  • मध्य प्रदेश द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को केवल समग्र आईडी का फोटो कॉपी देना होगा l
  • Mp राज्य मे अगर कोई  छात्र स्कूल या कॉलेज में एडमिशन कराने जाता है तो उसे समग्र आईडी कार्ड की आवश्यकता होगी l
  • मध्य प्रदेश का अगर कोई भी परिवार बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन करता है तो उसके पास समग्र आईडी का होना अनिवार्य है l

Samagra ID में पंजीकरण करने हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज-

अगर आप भी समग्र आईडी के तहत पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना अनिवार्य है जैसे कि –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड आदि l

नाम द्वारा समग्र आईडी कैसे हासिल करें?

अगर आपने भी समग्र आईडी के तहत पंजीकरण कराया है और आपने समग्र आईडी का पंजीकरण संख्या खो दिया है तो आपको चिंता करने की बात नहीं है बस आप नीचे दिए गए कुछ स्टेपों को फॉलो करके अपना समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते हैं

  • अगर आपको अपने परिवार के किसी भी सदस्य का समग्र आईडी नंबर पता हो तो उस के माध्यम से आप सदस्य समग्र आईडी व फैमिली समग्र आईडी का पता लगा सकते हैं l
  • इसके लिए आपको समग्र आईडी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वह सदस्य जिसकी आपको समग्र आईडी पता है उसकी आईडी को फिल करके परिवार के पूरे सदस्य का समग्र आईडी का पता लगा सकते हैं और उसे परिवार के आठ अंक वाली आईडी की भी जानकारी आपको मिल जाएगी l

परिवार समग्र आईडी को डाउनलोड करने का तरीका -:

जो भी उम्मीदवार परिवार समग्र आईडी के तहत पंजीकरण कारण हैं और समग्र आईडी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ प्वाइंटों को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप समग्र परिवार की मुख्य वेबसाइट Samagra.gov.in पर चले जाएं l
  • अब आपके सामने होम पेज पर समग्र आईडी जाने ,प्रोफाइल देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l
  • क्लिक करने के बाद आपको बहुत से विकल्प दिखेंगे लेकिन आपको केवल परिवार आईडी पर क्लिक करना है l
  • इसके बाद अपने परिवार आईडी के आठ नंबर के कोड को दर्ज करके कैप्चा कोड फील करके नीचे क्लिक करना होगा l
  • क्लिक करते ही आपके परिवार की समग्र आईडी खुल कर आ जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं l

समग्र प्रोफाइल को अपडेट करना सीखे-

  • सामग्र प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले समग्र आईडी के मुख्य वेबसाइट पर जाना होगा होम पेज खुलने के बाद होम  पेज पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा l
  • अब आपके स्क्रीन पर अपडेट से संबंधित सभी प्रकार की सेवाये खुल कर आ गई होंगी जैसे की –
  • eKYC करना
  • eKYC के माध्यम से समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ ,नाम ,लिंग आदि अपडेट करना l
  • परिवार प्रवासन का अनुरोध करना
  • डुप्लीकेट सदस्य को पहचानना
  • नाम अपडेट करना
  • परिवार के अनुरोध को सर्च करना आदि
  • आवेदक को इनमें से किसी भी प्रकार की अपडेट करनी हो तो वह इन ऑप्शन पर क्लिक करके अपडेट की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है l

Samagra ID हेल्पलाइन नंबर

यदि आप को समग्र आईडी बनवाने, पोर्टल अपडेट करने, और रेजिस्ट्रेशन करने आदि से जुड़ी किसी भी चीजों में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप नीचे दिए गये हेल्पलाईन पर संपर्क कर सकते हैं-

  1. 0755-2700800
  2. samagra.support@mp.gov.in

Leave a Comment