Jharkhand Fasal Rahat Yojana Apply Online | झारखण्ड फसल राहत योजना 2023 @jrfry jharkhand gov in ,रजिस्ट्रेशन

Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]

केंद्र एव राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष किसानों के भलाई के लिए व उनके आय में वृद्धि व खुशहाली के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलती रहती हैl इन्हीं योजनाओं में से एक झारखंड फसल राहत योजना (JRFRY ) भी है l

झारखंड राज्य के द्वारा शुरू की गई यह jharkhand fasal rahat yojana मुख्य रूप से झारखंड के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से राहत देने के लिए है यह योजना भूतपूर्व में चल रही फसल बीमा योजना के स्थान पर स्टार्ट किया गया है l

झारखण्ड सरकार की इस योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण प्रतिवर्ष होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए शुरू किया गया है l झारखंड सरकार झारखण्ड के किसानों को आपदा के कारण हुए नुकसान को भरने के लिए आर्थिक रुप से मदद करेगी l इस योजना का ऑफिसियल वेबसाइट है l है जहा पर जा कर आप आपने आवेदन कर सकते है .

Jharkhand Fasal Rahat Yojana

झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से संबंधित सभी प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारी हम इस लेख में प्रदान करने वाले हैं l जैसे झारखंड फसल राहत योजना क्या है, इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें, इसके लाभ क्या है, इसका उद्देश्य क्या है, इस योजना मे ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से है, ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें आदि सभी महत्वपूर्ण प्रकार की जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे l

जानकारी के लिए कृपया आप इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें.

झारखण्ड फसल राहत योजना का पूरा विवरण -: jharkhand fasal rahat yojana 2023 (JRFRY)

जैसा की आप सभी को पता होगा कि झारखंड राज्य के सभी किसानों के लिए झारखंड राज्य ने झारखंड फसल राहत योजना (jrfry jharkhand ) की शुरुआत की है सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ ,सूखा आदि से होने वाले फसलों के नुकसान के लिए झारखंड सरकार किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी l

इस वित्तीय सहायता के अंतर्गत झारखंड सरकार फसल राहत योजना के तहत यदि किसानों की फसल को 30% से लेकर 50% तक का नुकसान होता है तो उन्हें ₹3000 प्रति एकड़ वह 50% से ज्यादा का नुकसान होता है तो ₹4000 प्रति एकड़ राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी l

सरकार कि इस आर्थिक मदद से किसानों को अगली फसल उगाने व घर चलाने में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा l आइये देखे jrfry jharkhand gov के माध्यम से कैसे सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते है और आवेदन का पूरा परिक्रय क्या है

jharkhand fasal rahat yojana key highlights @jrfry jharkhand gov in

योजना का नामझारखण्ड फसल राहत योजना 2023 (JRFRY)
संबंधित विभागकृषि विभाग झारखंड
शुरू की गईमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा
राज्यझारखण्ड
आवेदन कि परिक्र्यonline
वर्तमान वर्ष2023
उद्देश्यरज्य के किसानों को फसल के नुक्सान पर
आर्थिक सहयोग प्रदान करना
लाभार्थीझारखंड राज्य के सभी किसान
आधिकारिक वेबसाइटjrfry.jharkhand.gov.in

Also Read: Jharbhoomi (Jharkhand Bhoo Naksa)

झारखंड फसल राहत योजना 2023 के अंतर्गत मिलने वाले लाभ -: Benfits of jharkhand fasal rahat yojana

jharkhand fasal rahat yojana के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ कुछ इस प्रकार हैं कृपया नीचे दिए गए प्वाइंटों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

● झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले फसलों के नुकसान, क्षतिग्रस्त होने पर सरकार इन्हे आर्थिक सहायता प्रदान करेगी l
● इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार किसानों को कृषि में प्रोत्साहीत करने का प्रयास करती है l
● झारखण्ड फसल राहत योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसानों को घर बैठे ही आवेदन का काम कर सकते हैं |
● इस योजना का लाभ लेने के लिए झारखंड के किसानों को jrfry jharkhand gov in पर पंजीकरण करते समय किसी भी प्रकार की शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है |
● झारखंड सरकार द्वारा इस योजना को सफल बनाने के लिए 2000 करोड़ रुपए का बजट पास किया है l इसी बजट से किसानों द्वारा फसल के लिए मांगे गए ऋण को भी माफ कर दिया जाएगा l
● सरकार कि इस योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा लिए गए कूल ऋण में से किसानों को केवल प्रीमियम का ही भरपाई करना होगा l
● झारखंड सरकार की इस योजना के अंतर्गत किसानों के फसलों के हुए नुकसान को एक बीमा कंपनी द्वारा नुकसान की राशि प्रदान की जाएगी l
● इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी और वह बिना किसी समस्या के खेती करके लाभ कमा सकेंगे l

झारखंड फसल योजना 2023 के लिए पात्रता (jharkhand fasal rahat yojana)-:

झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई jharkhand fasal rahat yojana registration करने के लिए झारखंड के किसानों को कुछ निर्धारित पात्रता को पूरा करना पड़ेगा जो कि इस प्रकार है –

● पंजीयकरण करते समय आवेदक के पास झारखंड राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है l
● इस योजना के तहत उन किसानों को भी लाभ मिलेगा जो अपनी भूमि पर खेती करते हैं या इसके अलावा अन्य भूमि पर भी खेती करते हैं l वे सभी किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे l
● आवेदन करने वाले किसान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए l
● वे किसान जो फसल बीमा राहत योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं वे लोग फसल राहत योजना के लिए पात्र हैं

फसल राहत योजना 2023 में आनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज -:

jharkhand fasal rahat yojana 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजो का होना बहुत आवश्यक है जिससे कि वे आवेदन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक कर पाए l आवश्यक सभी दस्तावेजों की जानकारी नीचे कुछ पॉइंट में दी गई है l

● आवेदक का आधार कार्ड
● पहचान पत्र (पैन कार्ड)
● जन्म प्रमाण पत्र
● आयु प्रमाण पत्र
● निवास प्रमाण पत्र
● खाता संख्या, खसरा नंबर
● बैंक अकाउंट का पूरा विवरण
● पासपोर्ट साइज की कुछ फोटो
● अपने भूमि से संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेज l

Jharkhand fasal Rahat yojana का लाभ लेने के लिए आनलाइन पंजीकरण इस प्रकार करें -:

सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसान भाई ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं l झारखंड राज्य की सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए एक पोर्टल को तैयार किया गया है l जिस्का नाम jrfry portal है l

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Registration

झारखंड राज्य सरकार की फसल योजना के आधिकारिक वेबसाइट jrfry jharkhand gov in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं l पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

● झारखंड सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप फसल योजना की मुख्य वेबसाइट https://jrfry.jharkhand.gov.in/ पर चले जाएं
● मुख्य वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज पर आपको पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा l
● रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें l
● रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होमपेज खुलकर आएगा जिसमें कुछ जानकारियां भरनी होगी जैसे कि नाम ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर आदि l
● मोबाइल नंबर भरने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें l
● Gate OTP पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी l
● अगले पेज पर आपको मिली ओटीपी को भरकर वेरिफिकेशन को पूर्ण करना होगा l
● इसके बाद आपके सामने कुछ जानकारी भरने के लिए आएगा उसको भरकर रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक कर देना हैl
● इस प्रकार आप झारखंड फसल योजना में सफलतापूर्वक पंजीकरण कर सकते हैं l

झारखंड फसल राहत योजना में आवेदक अपने नाम का लिस्ट कैसे चेक करें-How to check applicant name in jharkhand fasal rahat yojana list

● झारखंड फसल राहत योजना में आवेदन किए सभी किसानों को अपने नाम की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड राज्य फसल राहत योजना की मुख्य वेबसाइट पर विजिट करना होगाl
● मुख्य साइट खोलने के बाद आपके सामने एक होम पेज आएगा l
● अब आपको किसान का आप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर आप क्लिक करें l
● क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा इस पेज में आपको किसान सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा
● क्लिक करते ही आपके सामने झारखंड फसल योजना के तहत लाभ लेने वाले सभी लाभार्थियों का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा l
● इस प्रकार आप इस लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं l
● अगर इस लिस्ट में आपका नाम दिखाई दे रहा है तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे l
● ऊपर दिए गए कुछ बिंदुओं मे दिए जानकारी को फॉलो करने पर आप किसान राहत योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैंl

कर्ज माफी को लेकर कुछ चुनौतियां

कर्जमाफी को लागू करना सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी l मार्च के महीने में विधानसभा प्रश्न और उत्तर सत्र के दौरान किसानों से संबंधित एक सवाल में सरकार ने सहमति जताई थी l किसानों का बैंक के ऊपर 7000 करोड़ रुपए तक का बकाया है और ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती कर्ज माफी को लेकर है l

कृषि मंत्री के सामने फसल कर्जमाफी डाटा को प्रस्तुत किया गया है कुल 1200000खताओ में से 600000 सक्षम हो चुके हैं इस योजना को पूरा करने के लिए सरकार ने एक बेवसाइट का निर्माण किया हैl

10,000 से ज्यादा किसान करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

हाल ही में सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार झारखंड फसल राहत योजना के अंतर्गत 10,000 से अधिक किसान अपना पंजीकरण करवा चुके हैंl अगर आप भी झारखंड राज्य के किसान हैं और आप खेती करते हैं और प्राकृतिक आपदा के कारण आपकी फसलों को नुकसान हो जाता है तो आप भी जल्द से जल्द पंजीकरण करवा लें जिससे कि आपकी फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा मिल सके l

इस योजना के तहत सरकार किसानों को तीन से चार हजार प्रति हेक्टेयर की सहायता राशि प्रदान करती है जो कि किसानों को मुआवजे के रूप में दी जाती है l

झारखंड फसल राहत योजना का संपर्क सूत्र

झारखंड फसल राहत योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर मेल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैंl

Email I’d –jrfryhelpdesk@Gmail.com

Leave a Comment