RTPS Bihar Online @rtps.bihar.gov.in आय, निवास प्रमाण पत्र , जाति,ऑनलाइन आवेदन, Application Status

Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]

RTPS Bihar Detail

Right to Public Service (RTPS) बिहार राज्य द्वारा हर साल बिहार के नागरिकों के लिए नई-नई योजनाएं व सेवाएं शुरू की जाती हैं इन योजनाएं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए बिहार के नागरिकों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे – आय प्रमाण पत्र, जात प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र का होना अति आवश्यक होता है I Right to Public Service (RTPS) आय, निवास प्रमाण पत्र , जाति,ऑनलाइन आवेदन, Application Status को चेक करने के लिए आप को rtps 1 ,rtps 4,rtps 9 ,rtps 2 ,rtps 7, rtps 3, वेबसाइट पर जाना होगा. आज इस लेख में हम आपको RTPS सर्विस के तहत आय, जाति, निवास बनाने की प्रक्रिया को समझाएंगे I

Also Read :-Jansunwai UP Portal Online 2023 | उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल Complaint Register

Rtps.bihar.gov.in Portal Highlights keys 

Here are some important key highlights of RTPS Bihar  are summaries below in tabular form:-

Portal NameRTPS portal
Full FormRight to Public Service
IntroducedBihar Governments
BeneficiariesPublic of Bihar state
New Official Websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/

बिहार RTPS सेवा प्रमाण पत्र -:

अब हम कुछ प्रमाण पत्रों के बारे में जानकारी दे देते हैं जो की आपको बिहार आरटीपीएस (RTPS) सेवा की ऑफिशल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर मिल जाएगा l

जाती प्रमाणपत्र : भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र दिया जाता है l जो नागरिक अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में आते हैं l उन्हें जात प्रमाण पत्र दिया जाता है l बिना जात प्रमाण पत्र के लोगों को अनारक्षित या सामान्य श्रेणी में गिना जाता है l

आय प्रमाण पत्र: आय प्रमाण पत्र को राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है l यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र है इस प्रमाण पत्र के जरिए व्यक्ति के मासिक व सालाना आय की गणना की जाती है l आय प्रमाण पत्र ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l

निवास प्रमाण पत्र: यह प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है l  इस प्रमाण पत्र से आपको स्थाई निवास होने का प्रमाण मिलता है अगर आप गवर्नमेंट नौकरी के लिए जाते हैं l तो निवास प्रमाण पत्र की बहुत आवश्यकता होती है l

अगर आप बिहार राज्य के किसी जिले , शहर या गांव में निवास करते हैं lअगर आप बिहार राज्य के किसी भी सुविधा या योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अपने पते की पुष्टि करने के लिए आप निवास प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सकते हैं l निवास प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र के रूप में भी जाना जाता है l यह पुष्टि करता है कि आप निम्न जगह के स्थाई निवासी हैं l

पहले के समय में आय ,जात ,निवास बनवाने के लिए आपको लोकसभा के ऑफिस में जाना होता था और वहां से आपको आय, जाति,निवास का आवेदन पत्र लाना होता था l आवेदन पत्र लाने के बाद उसे भरकर पुनः आवेदन फार्म जमा करने के लिए दफ्तर जाना पड़ता था और कोई दिनों तक दफ़्तर के चक्कर काटने पड़ते थे l लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है अब आप आरटीपीएस (rtps) बिहार पोर्टल के मदद से ऑनलाइन आवेदन कर आय ,जात ,निवास बनवा सकते हैं l

RTPS सेवा पर आवेदन करते समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज -:

आय ,जात ,निवास तीनों प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी जानकारी आपको नीचे कुछ पॉइंट में दी जा रही है l

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • ईमेल आईडी आदि l

What Services Provided by RTPS Portal

Here are many services are provided by RTPS portal in Bihar .

  1. आय प्रमाण पत्र
  2. जात प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र

RTPS पोर्टल के माध्यम से  online आय प्रमाण पत्र बनाना सीखे :

 अगर आप बिहार से हैं और आय ,जात ,निवास आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ प्वाइंटों को ध्यानपूर्वक पढ़ें

  • आय प्रमाण पत्र online करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार RTPS के ऑफिशियल वेबसाइट https://rtps.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा l
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको लॉग इन करने का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपका अकाउंट नहीं है तो रजिस्टर योरसेल्फ (register yourself) पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना ले l
  • लॉगइन करने के लिए आपको लॉगइन की बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने ईमेल आईडी और पासवर्ड पूछा जाएगा ध्यान पूर्वक भरने के बाद एक कैप्चा कोड होगा उसे भी भरकर लॉगिन कर लें l
  • लॉगिन हो जाने के बाद लेफ्ट साइड में आपको अप्लाई फॉर सर्विस का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें l क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा उस पेज के दाहिने साइड में एक सर्च बॉक्स दिखेगा उस सर्च बॉक्स में income certificate टाइप करके सर्च कर ले l
  • सर्च करने के बाद आपको नीचे कुछ विकल्प दिखाई देंगे उनमें से आपको issuance of income certificate at co level को सिलेक्ट करना है l
  • सिलेक्ट करते ही आपके सामने आय प्रमाण पत्र आवेदन करने का फार्म खुल जाएगा l
  • पहले वाले सेक्शन में आपको आवेदक का पूरा विवरण भरना होगा जैसे कि –
  1. आवेदक का नाम 
  2. पिता का नाम
  3. माता का नाम
  4. लिंग
  5. आवेदक का पूरा पता
  6. फोटो (जिस व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र बना है) l
  • यह सब विवरण भरने के बाद आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी भरना होगा ध्यान रहे मोबाइल नंबर व मेल आईडी वही भरें जो वर्तमान समय में चालू हो ताकि आय प्रमाण से संबंधित कोई भी जानकारी आपके पास तक पहुंचाई जा सके l
  • दूसरे सेक्शन में  आपको अन्य जानकारी को भरना होगा जैसे की –
  1. आपका पेसा
  2. आवेदन का उद्देश्य
  3. कृषि से आय
  4. सरकारी सेवा से आय
  5. व्यावसायिक आय
  6. अन्य स्रोतों से आए
  7. कुल वार्षिक आय l
  • यह सब भरने के बाद अब तीसरे सेक्शन में चलते हैं l
  • तीसरे  सेक्शन में आपको स्वः घोषणा पत्र के बारे में बताया जाएगा l जो कि आपने ऊपर डिटेल्स भरी होगी उसके बारे में दिया गया होगा अगर डिटेल्स में कुछ भी गलत हो तो ऊपर के सेक्शन में जाकर बदल सकते हैं l
  • अब नीचे आपको additional details दी गई होगी l नीचे एक कैप्चा कोड आएगा उसे भरकर प्रोसीड किया ऑप्शन पर क्लिक कर दें l
  • Proceed के बटन पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक popup खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि जो आपने डिटेल भरी है वह सही है कि नहीं अगर सभी डिटेल सही है तो ok  के बटन पर क्लिक कर दें l
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा और ऊपर लिखा होगा की जो आपने फॉर्म भरा है वह अभी सबमिट नहीं हुआ है सबमिट करने के लिए आपको नीचे दिए गए attach annexure के विकल्प पर क्लिक करना होगा l
  • क्लिक करते ही अगले स्टेज में आपको कोई एक डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा जिसमें आप आधार कार्ड अपलोड कर सकते हैं l
  • आधार कार्ड अपलोड करने के बाद आपके सामने एक सबमिट का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करके सबमिट कर लें l
  • इस प्रकार आप आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं l आय प्रमाण पत्र लगभग 1 सप्ताह में बन कर आ जाता है l

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना सीखें :

जैसा कि ऊपर हमने RTPS बिहार पोर्टल के तहत आय प्रमाण पत्र बनाने का तरीका बताया है ठीक उसी पोर्टल पर जाति प्रमाण पत्र के लिए नीचे दिए गए कुछ प्वाइंटों को ध्यान पूर्वक पढ़ें –

  • सबसे पहले आप बिहार पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट को खोल ले I
  • बेवसाइट खुल जाने के बाद होम पेज पर आपको जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई का ऑप्शन दिखेगा आपको जिस लेवल का जाति प्रमाण पत्र बनाना है उस लेवल को सेलेक्ट कर लें I
  • क्लिक करते ही अब आपके सामने जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म खुल कर जाएगा I फार्म में मांगी गई सभी प्रकार की जानकारियां जैसे की –
  1. आवेदक का नाम
  2. आवेदक के माता का नाम
  3. आवेदक के पिता का नाम
  4. आवेदक का स्थाई पता
  5. फोटो और जन्म तारीख को अपलोड कर दे I
  • अपलोड करने के बाद अब आपको नीचे अपने शिक्षण दस्तावेज और पेसे की जानकारी देनी होगी I
  • अब आप Next के बटन पर क्लिक करें और उसमें पूछी गई जानकारी को भर दें l
  • आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः ध्यान पूर्वक पढ़ ले अगर सही हो तो सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें l
  • इस प्रकार आप जात प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं l

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना सीखें : 

अगर आप बिहार राज्य में निवास करते हैं और आपको निवास प्रमाण पत्र बनाना है तो ठीक उसी प्रक्रिया से गुजरना होगा जिस प्रक्रिया से आपने आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था I  RTPS बिहार पोर्टल के तहत निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ जानकारी दी गई हैं जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ें –

  • सबसे पहले आप बिहार पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट को खोल ले I वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज पर आपको APPLY for domicile का ऑप्शन मिल जाएगा l
  • क्लिक करते ही आपके सामने निवास प्रमाण पत्र का फार्म खुलकर आ जाएगा अब उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें जैसे कि –

आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, आवेदक के माता का नाम ,आवेदक का मोबाइल नंबर ,आवेदक का आधार कार्ड नंबर, आदि व्यक्तिगत जानकारी l

  • ब आपको नीचे अपने पेशे व शैक्षिक योग्यता की जानकारी देनी होगी l
  • इसके बाद आपको अपने फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर लेना है l
  • आपके द्वारा ऊपर भरी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ ले अगर भरी हुई जानकारी सही है तो सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें l
  • इस प्रकार आप निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं l

SMS के द्वारा आय, जात व निवास के स्टेटस को चेक करना सीखें :

बहुत लोग ऐसे होते हैं जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा नहीं होती है उनके लिए बिहार सरकार ने SMS के जरिए आय ,जात और निवास के स्टेटस का पता लगाने के लिए एक नम्बर जारी किया है l

  • सबसे पहले आप अपने फोन के मैसेज में चले जाएं
  • इसके बाद आप न्यू मैसेज पर क्लिक करके RTPS APPLICATION NUMBER टाइप करे I
  • इसके बाद 56060 नम्बर पर भेज दे
  • अब RTPS द्वारा आपके फोन पर मैसेज के माध्यम से आपके प्रमाण पत्र की जानकारी मिल जाएगी I

Leave a Comment