Vaad UP@vaad.up.nic.in पर मुकदमे की स्थिति, (RCCMS UP) की जानकारी

Click to rate this post!
[Total: 4 Average: 5]

|| Vaad | Vaad UP| Vaad.up.nic.in | vaad up nic | up vaad | bor.up.nic.in vaad | vaad uttar pradesh | vaad up nic in | vaad.up.nic.in 2021 | up vaad nic in | vaad-up-nic-in | vaad nic | vaad. up. nic | RCCMS |RCCMS UP ||

इस डिजिटल युग में, दुनिया भर की सरकारें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिक सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश ने Vaad.up.nic.in के साथ इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। Vaad up nic प्लेटफार्म की शुरुआत साल 2013 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी, RCCMS का उद्देश्य न्यायपालिका के सभी कार्य को एकीकृत कर एक प्लॅटफॉर्म पर लाना है जो की सबको सरल और सुगम हो.

vaad up

यह आधिकारिक वेबसाइट vaad.up.nic.in लाखों नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने वाली कई सरकारी सेवाओं और पहलों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करती है। vaad up nic प्रणाली के माध्यम से राजस्व न्यायालयों में न्यायालयों सहित नायब तहसीलदार न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद तक के लम्बित एवं निस्तारित प्रकरणों से संबंधित समस्त प्रकरणों जैसे कि देय तिथियों की जानकारी, न्यायालय में की गई कार्यवाही एवं पारित आदेशों की जानकारी कोर्ट को अब ‘ऑनलाइन’ देखा जा सकता है, जिसका उद्देश्य सभी राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही में कम्प्यूटरीकृत राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही में 100% पारदर्शिता सुनिश्चित करना और मामलों से संबंधित जानकारी जैसे नियत तिथियां, पारित आदेश अदालत द्वारा। तथा न्यायालय में की जाने वाली कार्यवाही की समस्त जानकारी वादकारियों, अधिवक्ताओं एवं आम जनता को उपलब्ध करायी जानी है। vaad up nic आर्टिकल में हम पोर्टल की उदेश्य , कार्य प्रोसेस , मुक़दमे के स्थिति को कैसे चेक करे , की डिटेल जानकारी प्राप्त करेगे.

Also Read :-UP Agriculture Kisan Registration 2023

Vaad UP (RCCMS) का संक्षिप्त विवरण

Article postVaad up(RCCMS) / Vaad UP Nic
पोस्ट कैटेगरीसरकारी योजना
RCCMS FULL Formराजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली
पोर्टलRCCMS Portal
कुल न्यायालय2844
कुल विचाराधीन2 M
कुल वाद1 करोड़ 85 लाख+
आधिकारिक वेबसाइटwww.vaad.up.nic.in

What is Purpose Of Vaad Up ( Vaad up का उद्देश्य)

(RCCMS) एक सरकारी वेबसाइट है जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गई है vaad up nic KA मुख्या उद्देश्य राज्य में राजस्व न्यायालय प्रणाली के कामकाज को आधुनिक और पारदर्शी तरीके से सुव्यवस्थित करना है। Vaad UP NIC IN पोर्टल का उद्देश्य राजस्व अदालत प्रबंधन की पूरी प्रक्रिया को डिजिटाइज़ करना है, और इंटरनेट के माध्यम से जोड़कर उत्तम सेवाएं प्रदान करना है इस पोर्टल के माधयम से नागरिको को मामला पंजीकरण, मामले की सुनवाई और निर्णय और तारीख आदि को ऑनलाइन दिखाना है जिससे की पारदर्शीता बानी रही।
प्रदेश के कुल 2843 राजस्व न्यायालयों जिनमें नायब तहसीलदार न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद तक के न्यायालय सम्मिलित हैं, में विचाराधीन और निस्तारित होने वाले मुकदमों से सम्बंधित,जैसे नियत तारीखों की सूचना न्यायालय में की गयी कार्यवाहियों तथा न्यायालय द्वारा पारित आदेश अब ‘ऑन लाइन’ देखे जा सकेंगे ।
UP Vaad पोर्टल के चालू हो जाने से राजस्व न्यायालय के अधिकारियों के काम तरीका बदल गया और जिससे उनके ऑफिसर का काम का लोड कम हो गया है ये पोर्टल इतना इम्पोर्टेन्ट रोले निभा रहा है की जो काम कई दींन में होता था वो अब कुछ मिंटो में हो जा रहा , जिससे की वर्क में गलती होने का चांस कम हो गया है और (RCCMS) के कामकाज को पारदर्शिता तरीके से करने में बहुत मदद मिली है । vaad up nic पोर्टल का एक और उद्देश्य है.इस वजह से बहुत सारे लोगों का समय पर उनका कुशल न्याय प्रदान हो जा रहा है इस पोर्टल आप न्याय का सभी जानकारी उपलोड केर दी जाती है जिसे की आप को बार बार कोर्ट जाने जरुरत नहीं पड़ती है

Also Read :-How to check NREGA attendance

RCCMS UP पोर्टल पर मौजूद आंकड़ों का विवरण

Vaad.up.nic.in /RCCMS UP पोर्टल पर सारे मौजूद कॉल न्यायालय वाद तथा निस्तारित मामलों एवं विचाराधीन मामलों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है नीच दिए हुए सारे डाटा जिसको पढ़कर आप वाद पोर्टल सर्विसेज की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

vaad up aakde
कुल न्यायालय 2843
कुल वाद18.59 M
कुल निस्तारित16.60 M
कुल विचाराधीन2 M
कुल विचाराधीन (एक वर्ष से अधिक)0.40 M
कुल विचाराधीन (तीन वर्ष से अधिक)0.33 M
कुल विचाराधीन (पांच वर्ष से अधिक)0.30 M
कुल अनअद्यतनीकृत वाद0.80 M

RCCMS UP / vaad up nic पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

RCCMS UP/ vaad up nic पर उपलब्ध सभी सेवाएं इस निचे दी जा रही है।जहां से आप इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का जानकारी प्राप्त कर सकते है इन सर्विसेस के आगे आप को वहा का लिंक भी प्रदान किया गया है.जहां से आप डायरेक्ट वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच सकते .

वाद सूची
दैनिक वाद तालिका यहाँ देखें
डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड यहाँ देखें
विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग यहाँ देखें
 ई० – नामान्तरण डैशबोर्ड यहाँ देखें
धारा 34, धारा 80 डैशबोर्ड यहाँ देखें
वाद खोज विधि
कंप्यूटरीकृत वाद सं० यहाँ देखें
वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने यहाँ देखें
भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने यहाँ देखें
राजस्व ग्राम कोड यहाँ देखें
कैविएट खोजें यहाँ देखें
वाद संख्या यहाँ देखें
पंजीकरण वर्ष यहाँ देखें
वादी / प्रतिवादी यहाँ देखें
पंजीकरण तिथि यहाँ देखें
नवीन वाद(राजस्व परिषद) यहाँ देखें
सुनवाई तिथि यहाँ देखें
अधिनियम यहाँ देखें
न्यायालय आदेश
आदेश तिथि यहाँ देखें
वाद संख्या यहाँ देखें
ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया यहाँ देखें
धारा “34” यहाँ देखें
धारा “80” यहाँ देखें
उत्तराधिकार / वरासत यहाँ देखें
कैविएट पंजीकरण यहाँ देखें

Vaad Up Nic -वाद पोर्टल पर मुकदमे की स्थिति जानने की प्रक्रिया

यदि आप के पास मुकदमा नंबर है और आप इसकी स्थिति जानना चाहते यही तो आप को उत्तर प्रदेश Vaad Up पोर्टल पर मौजूद सर्विसेस के माध्यम से प्राप्त केर सकते है यहाँ पर निचे हम लोग मुकदमे की स्थिति जानने के प्रोसेस के बारे में जानेगे।

• सबसे पहले आपको वाद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट-vaad.up.nic.in या RCCMS पर आ जाना है।
• वहा आपकों होम पेज पर प्रदर्शित “वाद खोज विधि” वाले विकल्प दिखेगा जिसपर आप को क्लिक कर देना है।
• आप जैसे ही उसपर क्लिक करते है तो आप को बहुत सरे ऑप्शन दिखेगा। जो निचे दिया गया है

vaad up वाद खोज विधि


• जिसके पश्चात आपको “कंप्यूटरीकृत वाद संख्या” वाले विकल्प पर क्लिक करे।
कंप्यूटरीकृत वाद संख्या” वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा जो इस प्रकार दिखेगा
• उस पेज पर आप से कंप्यूटरीकृत वाद संख्या डालने को कहेगा , इसमें ” वाद संख्या ” डालकर प्रदर्शित करे वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।

vaad up वाद खोज विधि


• उसे बाद आप आपने के सामने मुकदमे के वर्तमान स्तिथि की जानकारी प्राप्त हो जायेगी जैसे की – मुकदमे की अधिनियम एवं धारा, वाद की स्थिति, वादी/प्रतिवादी का विवरण, सुनवाई की तिथि प्रदर्शित हो जाएगी

VAAD Portal बिना मुकदमा नंबर के मुकदमे की स्थिति जानने की प्रक्रिया

यदि आप के पास मुकदमा नंबर नहीं है फिर भी आप इसकी स्थिति जानना चाहते यही तो आप को उत्तर प्रदेश Vaad Up nic पोर्टल पर मौजूद सर्विसेस के माध्यम से प्राप्त कर सकते है यहाँ पर निचे हम लोग मुकदमे की स्थिति जानने के प्रोसेस के बारे में जानेगे।

• सबसे पहले आपको वाद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटvaad.up.nic.in या RCCMS पर आ जाना है।
• वहा आपकों होम पेज पर प्रदर्शित “वाद खोज विधि” वाले विकल्प दिखेगा जिसपर आप को क्लिक कर देना है।
• आप जैसे ही उसपर क्लिक करते है तो आप को बहुत सरे ऑप्शन दिखेगा। जो निचे दिया गया है

vaad up वाद खोज विधि

• जिसके पश्चात आपको भूखंड/ गाटे के वादग्रस्त वाले विकल्प पर क्लिक करे।
• भूखंड/ गाटे के वादग्रस्त वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा
• जो इस प्रकार दिखेगा
• उस पेज पर आप से बहुत सारे इनफार्मेशन डालने को कहेगा , इसमें ” वो सारे इनफार्मेशन जैसे जिला का नाम ,तहसील, परगना ” डालकर प्रदर्शित करे वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।

vaad up वाद खोज विधि 1


• उसे बाद आप आपने के सामने मुकदमे के वर्तमान स्तिथि की जानकारी प्राप्त हो जायेगी जैसे की – मुकदमे की अधिनियम एवं धारा, वाद की स्थिति, वादी/प्रतिवादी का विवरण, सुनवाई की तिथि प्रदर्शित हो जाएगी।

How to download Vaad Up Mobile App

UP government has launched a Vaad mobile application along with the vaad up portal . if any one get problem with portal then they have option of mobile app . which are used very easily and supports to every smart phone .Now all the beneficiary citizens can download this application in their mobile phones and get the benefit of revenue court related services through their mobile phones. Here are some process to installed Vaad mobile app.

  1. First of all you have to visit vaad official website vaad.up.nic.in .
  2. Now home page will open front of you , where we see the option of download android app .
Vaad mobile app download  link
Vaad mobile app download link
  1. Now you have to click on that option to download .
  2. After click on that option we reached on download page which are seen like this.
Vaad UP mobile app
Vaad UP mobile app
  1. From here you can download app.

RCCMS पोर्टल के लाभ

vaad.up.nic.in पोर्टल माध्यम से राज्य के सभी राजस्व न्यायालयों का कम्प्यूटरीकरण राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही में शत-प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा मुकदमों से संबंधित सूचना यथा नियत तिथि, न्यायालय द्वारा पारित आदेश एवं न्यायालय में की गई कार्यवाही की समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के लिये है। अदालत ने वादियों, अधिवक्ताओं और आम जनता को।
राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली उत्तर प्रदेश वेबसाइट के वजह से वादकारियों और अन्य इच्छुक व्यक्तियों को अब नियत तारीख, उनके मामले की स्थिति और इससे संबंधित अन्य जानकारी की जानकारी के लिए अदालतों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

RCCMS UP / vaad.up.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

दैनिक वाद तालिकादेखें
डिजिटल डिस्प्ले बोर्डदेखें
विडियो कॉन्फ़्रेंसिंगदेखें
ई० – नामान्तरण डैशबोर्डदेखें
धारा 34, धारा 80 डैशबोर्डदेखें

RCCMS UP / VAAD UP Helpline Number

यदि आप राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली पर किसी प्रोसेस को करते है और आप को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

ऑफिशल वेबसाइट को मोबाइल में खोलें
More पर क्लिक करें
संपर्क सूत्र पर क्लिक करें
91-522-2217145 , 91-7080100488
यहां पर आरसीसीएमएस ईमेल आईडी
rccms-up@gov.in
टेलीफोन नंबर दिया गया है
आप यहां पर संपर्क कर सकते हैं

FAQ’s vaad up Online 2023

What is official website of vaad up?

The official website of vaad up is vaad.up.nic.in

What is RCCMS portal ?

Revenue Court Computerized Management System (RCCMS) is a website developed by the state unit of Uttar Pradesh, whose objective is to ensure 100% transparency in the proceedings of all Revenue Courts computerized revenue courts and information related to cases such as due dates, orders passed by the court.

वाद संख्या क्या होती है?

वाद संख्या एक प्रकार नंबर है जो की राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान किया जाता है जिसका उपयोग हम लोग किसी केस का स्टेटस जाने करते है

ऑनलाइन मुकदमा कैसे देखें VAAD up?

यदि आप के पास मुकदमा नंबर है और आप इसकी स्थिति जानना चाहते यही तो आप को उत्तर प्रदेश Vaad.Up.पोर्टल पर मौजूद सर्विसेस के माध्यम से प्राप्त केर सकते है यहाँ पर निचे हम लोग मुकदमे की स्थिति जानने के प्रोसेस के बारे में जानेगे।
• सबसे पहले आपको वाद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट-vaad.up.nic.in या RCCMS पर आ जाना है।
• वहा आपकों होम पेज पर प्रदर्शित “वाद खोज विधि” वाले विकल्प दिखेगा जिसपर आप को क्लिक कर देना है।
. आप जैसे ही उसपर क्लिक करते है तो आप को बहुत सरे ऑप्शन दिखेगा। जो निचे दिया गया है
• जिसके पश्चात आपको “कंप्यूटरीकृत वाद संख्या” वाले विकल्प पर क्लिक करे।
. कंप्यूटरीकृत वाद संख्या” वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा

Leave a Comment